राजनांदगांव

किसान परिवार से की मुलाकात
13-Apr-2023 3:34 PM
किसान परिवार से की मुलाकात

राजनांदगांव, 13 अप्रैल। मेढा सोसाइटी के खल्लारी ग्राम के कृषक भागीरथी के सुपुत्र आनंद कंवर ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया। इस सूचना पर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष मदन साहू व एआईसीसी मेम्बर क्रांति बंजारे ने गांव में जाकर परिवार वालों से व ग्रामीणों से चर्चा की। मृतक आनंद अपने पीछे एक बेटी हेमलता 18 वर्ष, पुत्र भोजराज 14 वर्ष, छोटे पुत्र हेमराज 9 वर्ष, पत्नी मनेशीबाई कंवर व बुजुर्ग पिता भागीरथी का भरापूरा परिवार छोड़ गया।

मेढा सोसायटी के फर्जीवाड़ा जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने व मृतक परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेंगे।
इस दौरान जिल किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, एआईसीसी मेम्बर क्रांति बंजारे, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री व पूर्व अध्यक्ष दशरथ ठाकुर, जिला किसान कांग्रेस की महामंत्री प्रमोद वैष्णव, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवलाल वर्मा, ब्लॉक महामंत्री हेमंत साहू, रेवाराम वर्मा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट