राजनांदगांव

शहर में निकली विशाल संकीर्तन यात्रा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अप्रैल। श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव व समस्त साधक परिवार द्वारा पूज्य संत श्री आशारामजी बापू का अवतरण दिवस अर्थात् विश्व सेवा सत्संग दिवस पर विभिन्न नि:स्वार्थ सेवा कार्यों को करते मोहारा स्थित आश्रम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 87वां अवतरण दिवस पर 87 दीप प्रज्वलित कर भजन-कीर्तन व सत्संग का श्रवण किया गया। कार्यक्रम के अंत में मोहारा आश्रम से शहर की ओर एक विशाल संकीर्तन यात्रा का आयोजन हुआ।
संकीर्तन यात्रा शुभारंभ मोहारा स्थित संतश्री आशाराम बापू आश्रम से निकलकर नंदई चौक, गंज चौक, रामाधीन मार्ग, कामठी लाइन, मानव मंदिर चौक तथा अंत में गुरुद्वारा के पास संपन्न हुई। जगह-जगह संकीर्तन यात्रा का स्वागत किया गया। इसके अलावा गरीबों, जरूरतमंदों में भंडारे का आयोजन भी किया गया।
श्री योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारी टीके चंद्राकर, महेश रायचा व संतोष पिल्ले ने बताया कि आज विश्व के सामने खड़ी अनेक समस्याओं का समाधान समाज की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने से ही संभव है। इसका उद्घोष एवं सफल भगीरथ प्रयास किया है लोकसंत श्री आशारामजी बापू ने । उनका यह प्रयास आज विश्वव्यापी अभियान का रूप ले चुका है। पूज्य बापूजी से प्रेरणा पाकर उनके करोड़ों शिष्य अपने सद्गुरुदेव के अवतरण-दिवस को विश्व सेवा-सत्संग दिवस के रूप में पिछले अनेक वर्षों से मनाते आ रहे हैं।
आयोजन में समिति अध्यक्ष रोहित चंद्राकर, कोषाध्यक्ष टीके चंद्राकर, सचिव लेखराम साहू, दिलीप सिन्हा, उमाशंकर कुंवर, गोपाल यादव, नम्मू साहू, राजू भाई, ओमराम, ओमकार, दिलीप साहू आदि का विशेष सहयोग रहा।