राजनांदगांव

डोंगरगढ़ पुलिस ने आबकारी एक्ट के 8 प्रकरण में की कार्रवाई
12-Apr-2023 2:47 PM
डोंगरगढ़ पुलिस ने आबकारी एक्ट के 8 प्रकरण में की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल।
जिले के डोंगरगढ़ इलाके में अवैध शराब विक्रय और परिवहन के मामले में पुलिस ने कार्रवाई अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो दिन के भीतर आबकारी एक्ट के 8 प्रकरणों पर कार्रवाई की। साथ ही पुलिस अवैध शराब विक्रय करने वालों व होटल-ढ़ाबा संचालकों पर नजर रखी हुई है। पुलिस डोंगरगढ़ इलाके के चौक-चौराहों पर लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी अभिषेक मीणा तथा एएसपी लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के निर्देशन पर अवैध शराब विक्रय पर अंकुश लगाने एक विशेष टीम तैयार कर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर बस स्टैंड डोंगरगढ,  रेल्वे चौक डोंगरगढ़, काश्मीरीपारा, बेलगांव मार्ग में दबिश की दी गयी।

मिली जानकारी के अनुसार शराब विक्रय करने वाले टिल्लू उर्फ  शिवकुमार सोनी 34 वर्ष,  शेख राशिद  22 वर्ष, मोहनलाल निषाद  65 वर्ष, रशि शेंडै 27 साल, रोहित नेताम 28 साल, त्रमंत्र कुमार यादव  23 साल,  गौरव सिंह गौली 24 साल एवं  विनोद पाटिला 22 साल से 85 पौवा अंग्रेजी एवं देशी प्लेन शराब एवं मोटर साइकिल जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध कायम कर आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट