राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल। नव घोषित तहसील मुख्यालय कुमर्दा में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने 6 बिस्तर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण मंगलवार को किया।
इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों सहित नागरिकगण मौजूद थे। कुमर्दा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की मांग वर्षों पुरानी थी। खुज्जी विधायक छन्नी ने इन मांगों को गंभीरता से लेते स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु उच्च स्तरीय प्रयास किए और अंतत: सफलता मिली। विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना, भवन निर्माण सहित स्वास्थ्य मामलों के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा की जाती रही है। इन्हीं प्रयासों के क्रम में कुमर्दा को 6 बिस्तर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिली। यह केंद्र कुमर्दा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के नागरिकों के लिए भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के दौरान विधायक छन्नी साहू ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए बेहतर चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और हम हर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी अब भी लगातार प्रयासरत है। नए मेडिकल कॉलेजों से लेकर गांवों में स्वास्थ्य केंद्र तक तैयार हो रहे हैं। इस भवन के निर्माण और लोकार्पण के बाद आशा है कि स्थानीय जनता को समुचित चिकित्सा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर दिनेश ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत कुमर्दा, कांती भंडारी जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव, देव पन्द्रो जनपद सदस्य जपं छुरिया, लालचंद साहू जिला जेल संदर्शक राजनांदगांव, लक्ष्मीनारायण साहू सचिव जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, कांतिलाल साहू ग्राम पटेल कुमर्दा, गंसु राम कोलियारे उपसरपंच ग्राम पंचायत कुमर्दा, जिला महामंत्री चुम्मन साहू, लादूराम तुमरेकी, जनपद सदस्य ओमप्रकाश पडौती, गिरधारी साहू, अगनु साहू, चंद्रभान साहू, नरेंद्र साहू, जनपद सदस्य देवारु मालेकर, डुमेश्वर साहू, करुणेश जामड़े, एमबीबीएस चिकित्सक एमडी खान, व्हीके मेश्राम सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद थे।