राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल। नाबालिग के साथ छेडख़ानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को प्रार्थिया ने छुईखदान थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे जब वह अपने खेत में गोबर बिन रही थी, उसी समय डिगेन्द्र वर्मा ने बुरी नियत से हाथ-बांह को पकडक़र छेडख़ानी किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर छुईखदान थाना में अपराध दर्ज कर पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान नाबालिग का महिला पुलिस अधिकारी से बयान कराया गया एवं गवाहों के बयान दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करते आरोपी डिगेन्द्र वर्मा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी डिगेंद्र वर्मा 22 वर्ष निवासी बाजगुड़ा के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से 11 अप्रैल को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।