राजनांदगांव
.jpeg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल। अवैध रूप से हथियार (पिस्टल) स्वीफ्ट कार के साथ एक आरोपी को सायबर सेल एवं लालबाग थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि आरोपी द्वारा अटल आवास पेंड्री में अपने घर के बाहर सफेद रंग के स्वीफ्ट कार में एक नग लोहे का पिस्टल छिपाकर रखा था। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते उसे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि ब्लॉक नं. 3 अटल आवास पेंड्री निवासी शेख सफदर कुरैशी अपने निवास के बाहर रखी सफेद रंग के स्वीफ्ट कार में पिस्टल रखा है। सूचना पर घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते प्रभारी सायबर सेल उमेश बघेल एवं थाना प्रभारी लालबाग जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम सायबर सेल एवं थाना लालबाग की टीम गठित कर शीघ्र तस्दीक गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। टीम मौके पर पहुंचा, जहां ब्लाक नं 03 अटल आवास के सामने सफेद रंग की स्वीफ्ट कार को खड़ा पाया। जिसमें एक व्यक्ति बैठा था, जिस पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के सहयोग से उक्त व्यक्ति एवं कार की घेराबंदी कर तलाशी ली गई, जिस पर कार के भीतर डिक्की में रखा 01 नग लोहे का पिस्टल बरामद किया गया। जिसमे मैग्जीन एवं राउंड नहीं था। मौके पर उपरोक्त व्यक्ति को पिस्टल रखने के संबंध में लाईसेंस-दस्तावेज की मांग करने पर उसके पास पिस्टल के संबंध में कोई दस्तावेज लाईसेंस नहीं होना बताया।
पूछताछ में अपना नाम नाम शेख सफदर कुरैशी 36 साल साकिन ब्लॉक नं 03 अटल आवास पेंड्री थाना लालबाग का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से 01 नग लोहे का पिस्टल बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार कर आरोपी के कब्जे से पिस्टल एवं स्वीफ्ट कार को समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते उसे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया जेल।