राजनांदगांव

भर्रेगांव सरपंच को जान से मारने की धमकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल। नांदगांव भाजपा के ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर के खिलाफ उनके ही पंचायत की सरपंच एकता चंद्राकर ने जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस से शिकायत की। महिला सरपंच की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सुरगी पुलिस चौकी में रोहित के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।
रोहित चंद्राकर राजनांदगांव ग्रामीण भाजपा के अध्यक्ष के साथ-साथ भर्रेगांव पंचायत के उपसरपंच भी हैं। लंबे समय से महिला सरपंच और रोहित चंद्राकर के बीच विवाद चल रहा है। मंगलवार को सुरगी थाना में मनरेगा मजदूरों को लेकर सरपंच एकता चंद्राकर शिकायत करने पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्राकर उपसरपंच होने के नाते गांव में विवाद खड़ा कर रहे हैं। जिससे आए दिन पंचायती स्तर पर हो रहे काम प्रभावित हो रहे हैं। इससे पहले रोहित चंद्राकर ने सरपंच एकता चंद्राकर पर लाखों रुपए का गबन करने का खुले तौर पर आरोप लगाया था। हाल ही में उन्होंने सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन भी दिया था।
पंचों की गैरमौजूदगी के कारण प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। अब सरपंच और उपसरपंच इस घटनाक्रम के बाद से आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को मनरेगा के तहत चल रहे काम के दौरान उपसरपंच रोहित चंद्राकर ने महिला सरपंच को खुलकर गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। सरपंच के साथ उनका इस दौरान विवाद भी हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि उपसरपंच ने महिला सरपंच को जान से मारने की सार्वजनिक रूप से धमकी दे दी। इस विवाद के बाद सरपंच मनरेगा के मजदूरों को लेकर थाना पहुंची, जहां रोहित चंद्राकर के खिलाफ 294, 506 व 323 के तहत अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।