राजनांदगांव

धार्मिक आयोजनों से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है- छन्नी
11-Apr-2023 3:48 PM
धार्मिक आयोजनों से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है- छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू विभिन्न गांव अछोली, मुंजाल पाथरी, मुंजाल, बिसाहूटोला के जस-झांकी कार्यक्रम एवं भागवत महापुराण के धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुई।
कार्यक्रम में विधायक श्रीमती साहू का आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि कलयुग में ईश्वर का नाम और उनकी आराधना ही मोक्ष दिला सकती है और हमें इन कार्यक्रमों के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को भी धर्म का मर्म सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से न केवल पूरे क्षेत्र, बल्कि हम सबके अंतर्मन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है व नकारात्मक शक्तियां हम सब से दूर भाग जाती है। उन्होंने कहा कि गीता सहित अन्य सभी धर्म ग्रंथों में भी इस बात का उल्लेख है कि हमें केवल अपना कर्म करते रहना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए, इसीलिए हम सब केवल अपना कर्म ईमानदारी से करते रहे, यही ईश्वर की सच्ची प्रार्थना होगी।

धार्मिक आयोजनों की इस कड़ी में जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी, लालचंद साहू, देव पन्द्रों, ओमप्रकाश पडोती, पन्नालाल, चोवाराम, इंद्राणी धनकर, कमलेश धनकर, अशोक धनकर, अगनु राम, डुमेश्वर साहू, पन्ना साहू, अशोक धनकर, चोवा साहू, अलख साहू, अगनूराम साहू, मुंशीराम शोरी, भगवनदास पटेल, कमलेश साहू, इंद्राणी धनकर, रामबाई मेश्राम, जगनूराम यादव, उतराबाई, भूषणलाल साहू, कमलेश धनकर, भीषम देवांगन, बिहारीलाल पुजेरी, जगतराम, भगवानदास पुजेरी, सुरेश साहू, भावदास साहू सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट