राजनांदगांव

परीक्षा परिणाम को सुधारकर जारी करने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल। राजनांदगांव एनएसयूआई ने लगातार दिग्विजय महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम को लेकर एनएसयूआई प्रदेश सचिव आदित्य वैष्णव के नेतृत्व में सोमवार को दिग्विजय महाविद्यालय प्रशासन का घेराव किया।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा ने कहा कि दिग्विजय महाविद्यालय की घोर लापरवाही का नतीजा है कि सैकड़ों की संख्या में छात्र फेल हो गए हैं और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। एनएसयूआई मांग करती है कि छात्रों का परीक्षा परिणाम सुधारकर फिर से जारी करें।
एनएसयूआई पूर्व संयुक्त महासचिव राजा यादव ने कहा कि इस वर्ष दिग्विजय ऑटोनॉमस महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा सेमेस्टर प्रणाली से शुरू हुई है, लेकिन जल्दबाजी के कारण न तो विषयों का पाठ्यक्रम पूरा हो पाया एवं न पासिंग माक्र्स 33 पर्सेंट की जगह 40 प्रसेंट रखा गया और परीक्षा के नियम में बदलाव किया गया है। इस समेस्टर परीक्षा में रिवेल का का विकल्प भी नहीं है। इस नियम को बदलना चाहिए।
एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम प्रजापति एवं जिला उपाध्यक्ष उज्जवल निर्मलकर ने कहा कि छात्रों के हित में नियमों का बदलाव होना अतिआवश्यक है। जिससे छात्रों को लाभ मिल सके। इस सेमेस्टर नियम में बैकलॉग नियम भी होना चाहिए, जिससे छात्रों को अगले सेमेस्टर में बैठने का मौका मिल सके।
इस दौरान अमर झा, आदित्य वैष्णव, शुभम प्रजापति, नेहा वैष्णव, राजा यादव, हर्ष साहू, उज्जवल निर्मलकर, सौरभ मिलिंद, दीपक सोनकर, रोहन कुंजाम, टीकेश देशलहरे, यमन शांडे, प्राची यादव, पूजा देवांगन, मुस्कान सिन्हा, सोनल साहू एवं अन्य पदाधिकारी और महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।