राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल। राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने बेमेतरा जिले में घटित घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में साहू समाज के युवक की हत्या अत्यंत हृदय विदारक है। गीता ने प्रदेश सरकार से पीडि़त परिवार के लिए तुरंत मुआवजा की मांग की है।
गीता ने कहा कि जब उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में घटना घटती है तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पीडि़त परिवार के लिए 50 लाख मुआवजा की घोषणा करते हैं। साथ ही लखीमपुर खीरी जाने के लिए तुरंत समय निकाल लेते हैं।
बेमेतरा के बिरनपुर घटना के 3 दिन बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री पीडि़त परिवार से न मिलने पहुंचे और न ही किसी भी प्रकार मुआवजा की राशि प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया है। यह प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है। गीता साहू ने सवाल उठाते कहा कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी घटना का दुख जताने एवं मृतक के परिजनों से मिलने जा सकते हैं तो क्या बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में स्व. भुनेश्वर साहू के परिजनों को सांत्वना देने आ सकते हैं क्या?