राजनांदगांव

राजनांदगांव, 10 अप्रैल। भारतीय जनता युवा मोर्चा द. शहर महामंत्री आशीष जैन ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि 9 अप्रैल पढ़े-लिखे होनेहार बेरोजगार युवाओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष प्रदर्शन कर रही थी, उस दौरान भूपेश बघेल की पुलिस उनके ऊपर बर्बरता दिखाते लाठी-डंडों से जिस तरह मार-मारकर खदेड़ रही थी, उससे स्पष्ट हो गया है कि भूपेश बघेल बेरोजगारों की हितैषी नहीं है तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवाओं को सरकार कोल्हू का बैल समझती, जो सिर्फ अपने मतलब के लिए जब चाहे-जहां चाहे उपयोग करती है और जब युवा अपनी पीड़ा के लिए आवाज उठाता है, तब उसके जुबान को बड़े ही निर्ममता से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बंद कर देती है। भाजयुमो उक्त अमानवीय घटना की घोर निंदा करता है साथ ही हक की लड़ाई में हमेशा साथ रहने के लिए कटिबद्ध है।
आशीष के कहा कि भूल रही है भूपेश बघेल कि सरकार की समय बदलने में समय नहीं लगता।