राजनांदगांव

उमरवाही सेक्टर में विधायक ने केक काटकर मनाया जन्मदिन
10-Apr-2023 2:47 PM
उमरवाही सेक्टर में विधायक ने केक काटकर मनाया जन्मदिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल।
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू का जन्मदिन गत् दिनों उमरवाही सेक्टर में धूमधाम से कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू का फूलों से स्वागत किया गया।  वहीं विधायक श्रीमती साहू ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। धान से तौलकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर विधायक का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि पूरा क्षेत्र उनका परिवार है और आज अपने परिवार के बीच अपना जन्मदिन मनाकर वो बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में इतना विकास किया है जितना पिछले पंद्रह वर्ष के कार्यकाल में भाजपा ने सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार ने जिस धान को सर माथे पर लगाकर किसानों का सम्मान किया और पिछले दिनों प्रति एकड़ खरीदी में पांच क्विंटल का विस्तार किया, उस धान से तौला जाना उनके लिए सौभाग्य का विषय है।

श्रीमती साहू ने कहा कि विकास क्षेत्र में विकास के अलावा हर व्यक्ति के निजी सुख दु:ख में वे सदैव खड़ी रही हैं और आने वाले समय में भी हर एक व्यक्ति के लिए उनका यही व्यवहार रहेगा। उन्होंने कहा कि आज जन्मदिन के नवसर पर क्षेत्रवासियों के प्रेम स्नेह ने ये साबित कर दिया है कि आने वाले चुनावों में भी इतना ही प्यार उन्हें मिलेगा और हम सब मिलकर एक बार फिर कांग्रेस की विकासशील सरकार को चुनेंगे ।

इस अवसर पर कान्ति भंडारी, अब्दुल खान, देव पन्द्रो, जगदीश बघेल, चैनुराम आर्य, प्रताप घावडे, लक्ष्मीचंद सांखला, भवभूति, महेंद्र साहू, जगदीश बघेल, भागिराना, राम अधीन, रामसाय उइके, गौतम, लीलाराम, नरेंद्र, कमलेश, राजकुमार, कमल मेश्राम, हरिदयाल, मेहरसिंह, कुंदन, गोपाल, नंदूराम, राकेश बारले, पूनाराम, चरण यादव, हरिचन्द्र, रणजीत रामटेके सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट