राजनांदगांव

महापौर के समक्ष रखी रास्ता दुरूस्त करने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल। शहर के लक्ष्मी नगर की सडक़ें जर्जर हालत में है। सडक़ के किनारे एप्रोच रोड सही नहीं होने के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन एप्रोच रोड़ सही नहीं होने के चलते कॉलोनी के दोपहिया वाहन चालकों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। वहीं छोटे बच्चे भी आए दिन दुर्घटनाओं की चपेट में आ रहे हैं। इस व्यवस्था को दुरुस्त करने कॉलोनी के रहवासियों ने महापौर हेमा देशमुख से मिलकर जल्द व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग रखी है।
लक्ष्मी नगर के निवासियों ने कांग्रेस नेता और श्री राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में महापौर हेमा देशमुख से मुलाकात कर कॉलोनी के भीतर व्याप्त समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की मांग रखी है। चार बिंदुओं पर मांग करते कॉलोनी रहवासियों ने महापौर को ज्ञापन भी सौंपा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष संजय बहादुर सिंह ने बताया कि कॉलोनी में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है, लेकिन अब तक उस भवन में रंग-रोगन तक नहीं किया गया है। जिसके चलते भवन अब तक जर्जर हालात में है। इसके अलावा सामुदायिक भवन में टाइल्स लगाने की भी मांग लंबे समय से कॉलोनी के निवासी कर रहे हैं, जिस पर नगर निगम ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है। मांग पत्र सौंपने के दौरान प्रकाश शुक्ला, नरेश गंजीर, डीके ठाकुर, मुन्ना साहू, राजेश अग्रवाल, सुरेंद्र शुक्ला, नरेंद्र शुक्ला, मनीष मेजोरवार, संतोष बख्शी, एनके साहू, सुदीप रॉय, दामिनी साहू सहित अन्य मौजूद रहे।