राजनांदगांव

डोंगरगढ़ क्षेत्र के साढ़े 8 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगी गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है।
इसी कड़ी में डोंगरगढ़ उपसंभाग के ग्राम अछोली में स्थित 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में विद्यमान 3.15 एमव्हीए के पॉवर ट्रांसफार्मर का क्षमता में वृद्धि करते मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 57 लाख 76 हजार रुपए के लागत से 5 एमव्हीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर चार्ज किया गया। इस प्रकार अछोली उपकेन्द्र की क्षमता 8.15 एमव्हीए से बढक़र 10 एव्हीए हो गया है।
विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से अछोली उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले डोंगरगढ़ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। अछोली उपकेन्द्र में स्थापित 5 एमव्हीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से लगभग 8500 उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता एसके शर्मा ने इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर कार्यपालन अभियंता एनके साहू, एसके चंद्राकर, एडी टंडन, सहायक अभियंता एसके ठाकुर, एके विश्वकर्मा, प्रशांत पांसे, एके द्विवेदी, आरपी ठाकुर, पवन यदु, सम्मन लाल ठाकुर और उनकी टीम की सराहना की है।