राजनांदगांव
हनुमान जयंती पर निकाली शोभायात्रा
07-Apr-2023 4:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल। हनुमान जयंती के अवसर पर गुरुवार को शहर में भव्य रूप से रामभक्त हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुए। शोभायात्रा में डीजे के धुन और बाजे-गाजे के बीच युवा वर्ग थिरकते नजर आए। इस दौरान भजनों के साथ जयश्रीराम के नारों की गंूज भी रही। भगवान श्रीराम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर अंचल के मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना करने के लिए भक्त जुटे रहे। दिनभर हनुमान चालीसा का पाठ भक्तों ने किया। शोभायात्रा में महापौर हेमा देशमुख, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सचिव ऑफताब आलम, श्रीकिशन खंडेलवाल समेत अन्य लोग शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे