राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल। भाजपा के 44वें स्थापना दिवस पर जनसंघ से लेकर भाजपा के गौरवशाली इतिहास एवं विचारधारा पर संघोष्ठी और पुष्पांजलि का कार्यक्रम गीता मानिकपुरी के निवास स्थान बूथ क्रमांक 136 वार्ड क्रमांक 15 में रखा गया था।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सांसद प्रतिनिधि परविंदर सिंह मोंटी द्वारा कहा गया कि भाजपा के उदगम से लेकर 44वें वर्ष के पड़ाव में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने तक का सफर गौरवशाली रहा। भाजपा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व के माध्यम से भारत दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है और आज भारत विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता भी रखता है।
इस अवसर पर गीता मानिकपुरी, मीना यादव, शुभम परिहार, चंद्रेश साहू, अनिल यादव, शारदा यादव, हनीफा बेगम, रेणुका सिरसाम, आसाराम सिन्हा, पल्लव अग्रवाल, दशमत सिन्हा, सेवती मानिकपुरी, सेवती उइके, दुर्गी यादव, सीमा निषाद, हिरोंदी निषाद, लता मानिकपुरी, नंदिता मानिकपुरी, लक्ष्मी मानिकपुरी, सुशीला साहू, साधना सिन्हा, ठागिया उईके, रैमून यादव, रश्मि साहू, पूजा साहू, मंगतीनबाई यादव, लोमेश्वरी यादव, कशिश यादव आदि कार्यकर्ता शामिल थे।