राजनांदगांव

मां कर्मा ने किए समाजहित में अनेक कार्य - छन्नी
07-Apr-2023 3:38 PM
मां कर्मा ने किए समाजहित में अनेक कार्य - छन्नी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिरचारीकला में ग्राम साहू समाज द्वारा मां कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू व अध्यक्षता साहू समाज कुमर्दा मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र साहू ने की।

समारोह में विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि मां कर्मा ने समाजहित में अनेक कार्य किए। जिसका हमें अनुशरण करना चाहिए। उनके द्वारा किए गए कार्यों से समाज को नई दिशा मिली है। जिसका साक्षात्कार हमें आयोजित कार्यक्रमों में मिलता है। उन्होंने कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए सबको एक-दूसरे को हाथ से हाथ पकडक़र चलना होगा, ताकि समाज के सभी वर्ग विकास से वंचित न हो। समाज घर का ही एक स्वरूप है। जिसमें घर जैसा माहौल बनाने का प्रयास होना चाहिए। समाज में व्याप्त कुरीतियों को अब संशोधन करने का समय है। जिसकी शुरूआत हमारे समाज प्रमुखों ने कर दी ही जो प्रशंसनीय है।

कार्यक्रम में लोकनाथ साहू, कमलेश्वरी साहू,  लालचंद साहू, चन्द्रिका वर्मा, रिखीराम साहू, प्रह्लाद मिश्रा, लखन साहू, गोपाल सोनी, लक्षमण दमोहे, चिंता यादव, सहदेव साहू, विभीषण साहू, पप्पू साहू, घनाराम साहू, यश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट