राजनांदगांव

केसीजी जिले के करमतरा का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के करमतरा में एक रिटायर्ड भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी के घर से 01 लाख रुपए की चोरी के मामले में जालबांधा पुलिस जांच कर रही है। चोरी की वारदात की खबर रिटायर्ड बीएसपी कर्मी ने पुलिस को दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई स्टील प्लांट से सेवानिवृत्त हुए संतराम साहू केसीजी जिले के करमतरा के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह दुर्ग शहर के सुभाष नगर कालोनी में निवासरत हैं। रिटायर्ड होने के बाद गांव में पैतृक खेती करने के लिए वह दुर्ग से आना-जाना करते थे।
4 अप्रैल को वह अपने बेटे शेखर साहू के संग करमतरा स्थित अपने पुराने मकान में पहुंचे। वहां उन्होंने घर के अंदर लोहे की आलमारी में एक लाख 10 हजार रुपए रखा। इसके बाद वह दुर्ग वापस आ गए। अगले दिन 5 अप्रैल को जब वह अपने बेटे के साथ पैतृक घर पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। साथ ही आलमारी को तोडक़र अज्ञात चोर ने एक लाख 10 हजार रुपए पार कर दिए। पुलिस को चोरी की सूचना देते हुए पीडि़त ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जालबांधा पुलिस का कहना है कि अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही है।