राजनांदगांव

नौ माह में रकम दोगुनी का झांसा देकर धोखाधड़ी
07-Apr-2023 12:19 PM
नौ माह में रकम दोगुनी का झांसा देकर धोखाधड़ी

घुमका पुलिस ने शिकायत के बाद यूपी युवक के विरूद्ध दर्ज किया मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल।
घुमका क्षेत्र के एक युवक से रकम दोगुनी करने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। करीब नौ माह के भीतर एक कंपनी में निवेश करने के एवज में राशि दोगुनी करने का झांसा देकर उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घुमका पुलिस को रविन्द्र सिंह राजपूत ने एक शिकायत में बताया कि रियल ग्लोबल मार्केटिंग के सदस्य बनने के बाद रुपए निवेश करने पर 270 दिन में रकम दोगुनी करने का भरोसा देकर उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले राकेश राठौर ने करीब 47 हजार रुपए लिए। इसके एवज में ठगी के शिकार हुए पीडि़त को रिफंड के रूप में सिर्फ 8 हजार रुपए लौटाए गए। जबकि निवेश से पूर्व शिकायतकर्ता को आरोपी राकेश राठौर ने 270 दिन के भीतर रकम डबल करने का भरोसा दिया था। उसके झांसे में आकर एक जून 2019 से 28 दिसंबर 2019 तक अलग-अलग तारीखों में गूगल पे के जरिये  पीडि़त ने रकम जमा किया।

रिफंड कम आने पर पीडि़त ने फोन पर संपर्क कर आरोपी से पूरी रकम वापस करने की मांग की। इसके जवाब में आरोपी ने  और रकम निवेश करने को कहा। तब तक पीडि़त को यह बात समझ में आ गई कि वह ठगी का शिकार हो गया है। घुमका पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच की। जिसमें तथ्यों के आधार पर लगाए गए आरोपों को सही ठहराते पुलिस ने राकेश राठौर के विरूद्ध जालसाजी के तहत मामला दर्ज किया।
 


अन्य पोस्ट