राजनांदगांव

मंदिरों में हनुमान चालीसा और भजन का दिनभर चला दौर
06-Apr-2023 4:08 PM
मंदिरों में हनुमान चालीसा और भजन का दिनभर चला दौर

शोभायात्रा व भंडारा

राजनांदगांव, 6 अप्रैल। भगवान राम के अन्नय भक्तों में से एक हनुमान की जयंती पर आज गुरुवार को शहर में जय हनुमान की गूंज सुनाई दी। मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ और भजन का दौर चला। शोभायात्रा और भंडारे के आयोजन भी अलग-अलग क्षेत्रों में हुए। भगवान हनुमान की भक्ति में समूचा अंचल डूबा रहा। मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद वीर हनुमान की पौराणिक गाथाओं को सुनते हुए भक्तों ने उनकी स्तुति गान की।

हनुमान भक्त श्रद्धालुओं का मंदिरों में सुबह से रेला रहा। विशेष आरती में शामिल होने के लिए लोग शहरभर के हनुमान मंदिरों में सपरिवार पहुंचे। मंदिरों में भक्तों की तादाद देखकर धार्मिक माहौल अलग नजर आया। शहर के मानव मंदिर चौक, गंज चौक, ईमाम चौक समेत अन्य मंदिरों में दिनभर पूजा करते हुए भक्तों ने हनुमान की अलौकिक शक्तियों का गान किया। रामभक्त हनुमान के रूप में लोगों ने जयकारे लगाए। जय हनुमान ज्ञान गुण सागर की गूंज भी चौतरफा सुनाई दी। शहर के मंदिरों में प्रसादी की व्यवस्था की गई। गली-मोहल्लों के मंदिरों में लोगों ने श्रद्धापूर्वक दान और प्रसाद अर्पित किए। कुछ मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा हनुमान जयंती आयोजन समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव 2 दिवसीय आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रथम दिवस 5 अप्रैल को शहर में भव्य रूप से मोटर साइकिल रैली निकाली गई। वहीं आज गुरुवार को शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शहर के गली-मोहल्लों के मुख्य रास्तों को युवाओं ने ध्वज-पताका से सजाया। भगवा रंग के ध्वज लिए लोग नजर आए। अलग-अलग इलाकों के लोगों ने मंदिरों में जाकर माथा टेका। भगवान हनुमान की ताकत और उनकी विवेक की धार्मिक महत्ता को समझते हुए भक्तों ने अपना शीश झुकाया। आज पूरे दिन मंदिरों में भगवान हनुमान की अलौकिक शक्तियों पर आधारित भक्तिमय गीत गूंजते रहे।

शहर में निकली बाईक रैली
हनुमान जयंती के एक दिन पूर्व बुधवार को शहर में भव्य मोटर साइकिल रैली निकली। मोटर साइकिल रैली में राजनीतिक और गैर राजनीतिक दलों की भागीदारी रही। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भाजपा कांग्रेस के अलावा सामाजिक संगठनों एवं गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। बुधवार को बाईक रैली गुरूनानक चौक, मानव मंदिर चौक, दुर्गा चौक, इंदिरा नगर चौक, नंदई चौक, कुंआ चौक, बसंतपुर थाना चौक, भारत माता चौक, पुराना गंज चौक, काली मांई मंदिर मार्ग, अग्रसेन चौक, रामाधीन मार्ग, तिरंगा चौक, भारत माता चौक, कामठी लाईन, गायत्री मंदिर चौक, जीई रोड चौक, भगत सिंह चौक, गुडाखू लाईन, आजाद चौक, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, महावीर चौक, रेल्वे ओवरब्रिज, चिखली प्यारेलाल चौक, शांति नगर रोड़, पुराना ढाबा रोड़, नया ढाबा, मोतीपुर रेल्वे अंडरब्रिज स्टेडियम चौक, बंसतपुर चौक, नया गंज मंडी के सामने कृषि महाविद्यालय मार्ग मेजर ध्यानचंद चौक, दिग्विजय कॉलेज, सोनारपारा, फौवारा चौक, अग्रहरि भवन होते हुए म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड में समापन हुआ।
 


अन्य पोस्ट