राजनांदगांव

बेरोजगारी भत्ता के लिए समिति का गठन
06-Apr-2023 4:01 PM
बेरोजगारी भत्ता के लिए समिति का गठन

राजनांदगांव, 6 अप्रैल। कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में बेरोजगारी भत्ता योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए आवश्यक व्यवस्था, पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग के कार्य के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति के उपाध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार हैं। इसके अलावा नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र बीसी वासनिक, उप संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक, लीड बैंक मैनेजर अजय त्रिपाठी, नितिन हिरवानी,  जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज समिति के सदस्य हैं।
 


अन्य पोस्ट