राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल। कोसरिया यादव समाज सर्किल पेटेश्री का सामाजिक वार्षिक संगोष्ठी कार्यक्रम ग्राम खपरीकला बांकल में आगामी 10 अप्रैल को आयोजित है।
इसमें दुर्ग संभाग कोसरिया यादव के चार जिलों राजनांदगांव, खैरागढ़, दुर्ग और मानपुर मोहला चौकी के प्रमुख जिला पदाधिकारीगण अपने उपस्थिति देकर यादवी एकता का परिचय देंगे। सुबह 8 बजे ग्राम में विशाल शोभायात्रा सर्किल यादव समाज पेटेश्री द्वारा निकाला जाएगा। समारोह का उद्घाटन सुबह 10 बजे डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू करेंगे। अध्यक्षता जिला कोसरिया यादव महासभा के जिलाध्यक्ष कंसुराम यादव करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री फुलबासन यादव, महेन्द्र यादव, केआर यादव, महेश यादव, राधेलाल यादव, कमलेश यादव, विनीता यादव, बिरेस यादव, हिरामन महेश्वरी, रामचंद्र कंवर आदि होंगे। समापन समारोह दोपहर 1.30 बजे मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव अध्यक्षता कोसरिया यादव समाज के संभागीय अध्यक्ष बोधनराम यादव करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रशेखर यादव व रामाधार यादव शामिल रहेंगे। सर्किल कोसरिया यादव समाज पेटेश्री के अध्यक्ष सुरेश यादव ने सामाजिक बंधुओं से उपस्थिति की अपील की।