राजनांदगांव

चार साल में जमीनी स्तर पर हुए काम, बरसों पुरानी समस्याएं हुईं हल-छन्नी
05-Apr-2023 3:28 PM
चार साल में जमीनी स्तर पर हुए काम,  बरसों पुरानी समस्याएं हुईं हल-छन्नी

 निर्माण कार्यों का विधायक ने किया भूमिपूजन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 अप्रैल। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू मंगलवार को विधानसभा के वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंडरापानी, बेंदाड़ी, झाड़ीखैरी, पाटेकोहरा के दौरे पर रही। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। विधायक छन्नी साहू ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गांव तक पहुंचकर प्रत्येक व्यक्ति को प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं और विकास का लाभ दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

विधायक श्रीमती साहू ग्राम पंडरापानी पहुंची। यहां ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने 3 लाख की लागत के अहाता निर्माण, 5 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की अन्य आवश्यकताओं और समस्याओं पर चर्चा की। गांव के वरिष्ठजनों से भी उन्होंने मुलाकात की। ग्राम बेंदाड़ी पहुंचकर विधायक ने 3.90 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान पंचायत  प्रतिनिधियों के साथ ही ग्रामीण भी मौजूद रहे। उन्होंने ग्राम झाड़ीखैरी में 3 व 4 लाख की लागत से दो अलग- अलग स्थाानों पर अहाता निर्माण का भी भूमिपूजन किया। विधायक श्रीमती  साहू ग्राम पाटेकोहरा में कांग्रेस कार्यकर्ता के घर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल हुई।

इस दौरान कन्हैया कोले, ईश्वरीबाई, कल्पना मंडावी, हेमसिंह निर्मलकर, हरिलाल पटेल, रहिपाल कल्लो, धनसिंह कंवर, जगदीश पडौती, रामदयाल तारम, दयालु राम, तिलक नेताम, एवन पडौती, तिलक मंडावी, रोहित राम, आशीष राम, कृष्णा राम, बुधराम नेताम, मुरलीधर कोमरे, जेठूराम सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट