राजनांदगांव

पार्षद ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर रखी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल। शहर के वार्ड नं. 42 के पार्षद ऋषि शास्त्री ने बुधवार को कलेक्टर डोमन सिंह को ज्ञापन सौंपते वार्ड अंतर्गत पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय) एवं हिन्दी माध्यम शाला में चौकीदार नियुक्त करने की मांग की ।
उन्होंने कहा कि संस्था में चौकीदार का पद स्वीकृत है, किन्तु चौकीदार की नियुक्ति आज तक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि संस्था के पुराने भवन का रिनोवेशन/विकास कार्य पूर्ण हो चुका है एवं संस्था में अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों की अभिरक्षा के दृष्टिकोण से रात्रिकालीन ड्यूटी के लिए चौकीदार की नियुक्ति अत्यंत आवश्यक है।
पार्षद शास्त्री ने कलेक्टर से मांग करते कहा कि उक्त स्कूल में फर्नीचर एवं लैब सामग्री के अभाव में प्रात:कालीन पाली में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं अपरान्ह पाली में हिन्दी माध्यम विद्यालय का संचालन पूर्व में संचालित भवन में किया जा रहा है।
वर्तमान में संस्था के पुराने स्कूल भवन के जीर्णोद्वार का कार्य पूर्ण हो चुका है। आगामी शिक्षा सत्र से कक्षाओं का संचालन उक्त भवन में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुराने भवन के लिए फर्नीचर एवं प्रयोगशाला के लिए 30 टेबल व चेयर, स्टॉफ के लिए 6 टेबल व 40 चेयर, कम्प्यूटर टेबल-चेयर 10-10, प्रयोगशाला के लिए 50 बड़ा स्टूल एवं 5 बड़ा आलमारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की गई है।