राजनांदगांव

आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल। मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। इसी क्रम में पुलिस ने मवेशी तस्कर से 38 मवेशी व वाहन को जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं.चौकी एसपी वाय अक्षय कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना खडगांव प्रभारी उप निरी. योगेश्वर वर्मा के नेतृत्व में थाना खडग़ांव पुलिस टीम व गौरक्षक टीम द्वारा एक अप्रैल की रात्रि करीब 9 बजे सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एक ट्रक में मवेशी को बिना दाना-पानी के बालोद मार्ग से कत्लखाना महाराष्ट्र की ओर परिवहन कर ले जा रहे हैं। सूचना पर गौरक्षक दल समिति के सदस्य के साथ पीछा कर रात्रि करीबन 2.30 बजे ग्राम बिटेझर नाला के पास अंधेरा का लाभ उठाते जंगल की ओर भाग रहे थे, जिसे दौड़ाकर घेराबंदी कर आरोपी सलीम खान 40 साल निवासी मुर्तिजापुर पठानपुरा जिला अकोला महाराष्ट्र को धमतरी से ट्रक में 38 नग मवेशी भरकर महाराष्ट्र कत्ल खाना ले जाते रंगे हाथ पकड़ा गया। मौक पर ट्रक चालक अंधेरा का लाभ लेकर जंगल की ओर भाग गया। आरोपी के विरूध्द थाना खडग़ांव में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय अं. चौकी पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।