राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल। सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलने वाले आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को पकडक़र छुईखदान पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम भी जब्त किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर छुईखदान पुलिस द्वारा ग्राम भाठापारा छुईखदान में आरोपी सेवाराम चंदरौल (45), चंद्रशेखर साहू (28), प्रवीण मारुतकर (35), पीयूष मारुतकर (33), बीरबल यदु (25), गोविंद सारथी (38) एवं धर्मेन्द्र चंद्राकर (35) सभी निवासी भाठापारा छुईखदान थाना छुईखदान जिला केसीजी को भाठापारा मुक्तिधाम मंच सार्वजनिक स्थान में ताश पत्ती से रुपए का हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया।
आरोपियों से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 1970 रुपए जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 (2) जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया।