राजनांदगांव

महावीर जयंती पर शहर में धूमधाम से निकली शोभायात्रा
05-Apr-2023 2:43 PM
महावीर जयंती पर शहर में धूमधाम से निकली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल।
भगवान महावीर जयंती के अवसर पर मंगलवार को शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शहर में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के तत्वावधान में चार दिवसीय विविध धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम कराया जा रहा है। तीन दिनों से चल रहे धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हो रहे हैं। यह शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गंज लाईन होते हुए लोहारापारा, भरकापारा, रामाधीन मार्ग, जीई रोड़ होते हुए कामठी लाईन, सिनेमा लाईन, दुर्गा टॉकिज रोड, बालोद गोविंद चौक होते जैन मंदिर में समाप्त हुई।

शोभायात्रा में सकल जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष मनोज बैद के साथ नीलू शर्मा, अभिषेक सिंह, मधु बैद, कुलबीर सिंह छाबड़ा, सूर्यकांत जैन,  नरेश डाकलिया, मनीष गौतम, महेश साहू, मनीष साहू हफीज खान, मधुसूदन यादव, कमल सोनी, भंवरलाल ललवानी, तिलोकचंद बैद, इंदरचंद कोठारी, जेठमल बोहरा, अनिल बरडिय़ा, उत्तमचंद लुनिया, गौतमचंद पारख, मदन पारख, ओमप्रकाश कांकरिया समेत समाज के अन्य लोग शामिल थे।

महापौर निवास के समक्ष कांग्रेसी नेताओं ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान महापौर हेमा देशमुख, सुदेश देशमुख, अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान, असंगठित कर्मकार के सदस्य विरेन्द्र चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट