राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने नगर के बेरोजगार युवक-युवतियों से बेरोजगारी भत्ता योनजा का लाभ लेने की अपील की हैै। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को उनके कैरियर बनाने की राह में आने वाली आर्थिक कठिनाई को दूर करने, बेरोजगारी भत्ता देने की योजना सरकार ने शुरू की है। जिसमें बेरोजगारों को 2 हजार 5 सौ रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता के पंजीयन के लिए एक अपै्रल 2023 से पोर्टल प्रारंभ हो गया है।
उन्होंने कहा कि अपै्रल माह में किसी भी दिन बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीयन करने पर पात्र हितग्राही को 1 अपै्रल 2023 से ही बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता का पोर्टल सातों दिन चौबीस घंटा खुला रहेगा। आवेदक अपनी सुविधा अनुसार कभी भी किसी भी स्थान से ऑनलाईन पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं। अपने मोबाईल अथवा नजदीकी च्वाईस सेंटर के माध्यम से भी पोर्टल में आवेदन कर सकते है। सभी दस्तावेज अपलोड होने के पश्चात पात्रतानुसार बेरोजगारी भत्ता मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगार युवक-युवतियों की सुविधा के लिए घोषणानुसार वादा निभाते 2 हजार 5 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की योजना प्रारंभ की है।
उन्होंने सभी बेरोजगार युवक-युवतियों से पोर्टल में आवेदन कर पात्रतानुसार बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने की अपील की है।