राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल। किसानों से ऋण माफी करवाने, खेतों में सौर पैनल एवं नलकूप ड्रीप लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार खैरागढ़ थाना क्षेत्र के रिवागहन निवासी हेेमलता कोसरे (30 वर्ष) ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 फरवरी 2023 को ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के तिलईभाठ निवासी चेतन वर्मा ने सुखनंदन कोसरे के घर बोला तेरे नाम से पंजाब नेशनल बैंक भंडारपुर का 2 लाख रुपए का लिमिट केसीसी है, उसे प्रधानमंत्री ऋण राशि माफ करवा दूंगा कहकर हेमलता से 60 हजार रुपए, चंदन कोसरे से सौर ऊर्जा नलकूप खनन तथा पैनल लगवाकर दूंगा कहकर 20 हजार रुपए एवं राधेलाल वर्मा नलकूप ड्रीप लगवा दूंगा कहकर 23 हजार रुपए ले लिया है और कोई काम नहीं करवाया है।
पैसा वापस मांगने पर गाली-गलौज करता है। इस प्रकार चेतन वर्मा कुल एक लाख 3 हजार रुपए का धोखाधड़ी किया है। साथ ही ऋण पुस्तिका एवं बच्चे का मृत्यु प्रमाण पत्र को भी ले गया है, प्रधानमंत्री कोष से पैसा दिलाउंगा कहकर।
आरोपी चेतन द्वारा विभिन्न योजना बताकर ठगी किया है, रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया। बाद में पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते विशेष टीम गठित कर तत्काल रवाना किया।
मौके पर दबिश देकर घेराबंदी करते आरोपी चेतन वर्मा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।