राजनांदगांव

छह माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल। जमीन रजिस्ट्री कराकर बिना प्रतिफल दिए सुनियोजित ढंग से षडयंत्र रचकर धोखाधड़ी करने वाले छह माह से फरार आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 9 अक्टूबर 22 को प्रार्थी रामा साहू 62 वर्ष निवासी कंचनबाग ने कोतवाली थाना में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। इसका चिखली स्थित खसरा नं. 394/27, 394/28, 394/29 कुल रकबा 1.20 एकड़ जमीन चिखली में स्थित है, जिसे प्रार्थी आर्थिक तंगी के कारण बेचने का निर्णय लिया।
फरवरी वर्ष 2022 को जमीन दलाल आरोपी रितेश गजभिये, सज्जू सोनवानी निवासी महादेव नगर सोलह खोली द्वारा प्रार्थी रामा साहू से संपर्क कर प्रार्थी को अपना छवि को बड़ा दिखाकर प्रार्थी को झांसे में लेकर उक्त जमीन का एक करोड़ इक्यासी लाख मेें सौदा तय किया और 21 फरवरी 2022 को प्रार्थी को रजिस्ट्री कार्यालय राजनांदगांव ले जाकर उक्त जमीन का रजिस्ट्री आरोपी रितेश गजभिये द्वारा कराया गया।
प्रार्थी द्वारा तय सौदा का पैसा मांगने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी को रकम घर में जाने के बाद देना बताकर प्रार्थी को अपने बोलेरो वाहन में बैठाकर आरोपी रितेश गजभिये, सज्जू सोनवानी, योगेश दियेवार, सोनू सोनवानी प्रार्थी को जबर्दस्ती ठेलकाडीह ले जाकर प्रार्थी के कनपटी पर पिस्तौल व चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी से एक्सिस बैंक का तीन चेक में जबर्दस्ती हस्ताक्षर कराकर तीनों चेक रखकर प्रार्थी के साथ मारपीट कर किसी को बताने पर जान से खत्म कर देने की धमकी देकर ठेलकाडीह के सुनसान जगह पर छोडक़र भाग गए।
इस प्रकार आरोपी रितेश गजभिये, सज्जू सोनवानी, योगेश दियेवार व सोनू साहू द्वारा प्रार्थी से षडयंत्रपूर्वक छलकपट धोखाधड़ी कर प्रार्थी के स्वामित्व की जमीन को बिना प्रतिफल के रजिस्ट्री कराकर पिस्तौल-चाकू दिखाकर डरा-धमका कर तीन चेक प्रार्थी से जबरन हस्ताक्षर कराकर छीन लेने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
अपराध पंजीबद्ध होने के उपरांत आरोपियों के गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किया जा रहा था। घटना के बाद से आरोपी फरार था, जो उक्त आरोपियों की पतासाजी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित किया गया, जो गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास से आरोपी रितेश गजभिये राजनांदगांव स्टेशनपारा में होने की मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर आरोपी रितेश गजभिये (33 साल) वार्ड नं. 14 गौरीनगर महादेव नगर ओपी चिखली को 3 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में प्रस्तुत किया गया है। मामले में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पतातलाश जारी है।