राजनांदगांव

राजनीति में कर्मठता और सौम्यता के प्रतीक थे अलाली
03-Apr-2023 3:32 PM
राजनीति में कर्मठता और सौम्यता के प्रतीक थे अलाली

गिरीश ने परिजनों को बंधाया ढांढस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अलालीराम यादव के असमय निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-चौकी के कांग्रेसजनों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते श्रद्धांजलि अर्पित की। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ग्राम लालूटोला पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाते श्री यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अलालीराम यादव सरपंच, जनपद अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडी अध्यक्ष, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि का दायित्व बखूबी निर्वहन कर चुके हैं। उनके असमय निधन से कांग्रेस ने एक कर्मठ और सौम्य व्यक्तित्व को खो दिया है। उनके निधन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने शोक व्यक्त करते कहा कि अलालीराम यादव का कार्यकाल बेदाग एवं गरिमापूर्ण रहा है।

श्री यादव के अंत्येष्ठि में प्रकाश यादव, भोलाराम साहू, निखिल द्विवेदी, चंदू साहू, पंकज बांधव, संजय जैन, मोती साहू, नरेश शुक्ला, सुरेंद्र दाऊ, चुम्मन साहू, मदन साहू, महेन्द्र यादव, वीरेंद्र बोरकर, विपिन यादव, धीरज मेश्राम, शिशुपाल भारती, आसिफ अली, संजीव गोमस्ता, रीतेश जैन, अब्दुल खान, राहुल तिवारी, तरुण सिन्हा, लादूराम तुमरेकी, रवि चंद्रवंशी सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल हुए।

अलालीराम यादव के निधन पर मोहन मरकाम, गिरीश देवांगन,  अरुण सिंह सिसोदिया, शाहिद भाई, इंद्रशाह मंडावी, दलेश्वर साहू, भुनेश्वर बघेल, छन्नी चंदू साहू, यशोदा वर्मा, श्रीकिशन खंडेलवाल, नवाज खान, हेमा देशमुख, हफीज खान, मन्ना यादव, रमेश राठौर, रमेश जैन, गोवर्धन देशमुख, गुलाब वर्मा, सुनील पांडे, नीलेंद्र शर्मा, रमेश खंडेलवाल समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट