राजनांदगांव

वन कर्मचारी के घर चोरी
01-Apr-2023 10:22 PM
वन कर्मचारी के घर चोरी

नगदी समेत जेवरात किया पार
राजनांदगांव, 1 अप्रैल।
फारेस्ट विभाग के एक कर्मचारी के घर अज्ञात चोर ने हाथ साफ करते नगदी रकम समेत जेवरात पार कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संजय सिंह ठाकुर ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह फारेस्ट विभाग में सहायक ग्रेड-1 के पद पर कार्यरत है। 30 मार्च को सुबह करीब 7.30 बजे अपने परिवार समेत ममता नगर गली नं. 2 के घर में ताला बंद कर बेटे की सगाई कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा गया था। 31 मार्च को सुबह 4 बजे वापस घर आकर देखा तो सामने दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो किचन में एक बैग में रखे हाथ का सोने की चूड़ी दो नग, सोने का कान का बाला कीमती 47 हजार रुपए व नगद एक हजार रुपए नहीं है। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि 30 मार्च को रात्रि करीबन 9 बजे तक ताला बंद था। कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर के अंदर घुसकर एक बैग में रखे हाथ का सोने की चूड़ी दो नग, सोने का कान का बाला कीमती 47 हजार व नगद एक हजार रुपए जुमला कीमती 48  हजार रुपए को चोर ले गया। 


अन्य पोस्ट