राजनांदगांव

आरसीए ने भिलाई को 4 विकेट से हराया
01-Apr-2023 10:20 PM
आरसीए ने भिलाई को 4 विकेट से हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल।
आरसीए और नायडू क्रिकेट भिलाई के मध्य 30 ओवर का एक दिवसीय मैच कमला कॉलेज मैदान में आयोजित हुआ। इस मैच में संस्कारधानी के आरसीए के खिलाडिय़ों ने भिलाई की टीम को हराया। 

भिलाई क्रिकेट एकेडमी के कप्तान दिव्याशु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनिंग जोड़ी के लिए नमन और प्रतीक के भेजा गया। पहला विकेट जल्दी गिर गया। नमन कुमार को एलपीडब्ल्यू आदित्य ने आऊट किया। नमन 2 रन बनाकर आऊट हो गए। क्रमश: प्रतीक 42 रन, दिव्याशु 10 चौके की मदद से 54 रन, मौली ने 20 रन का योगदान दिया। नायडु क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 25.1 ओवर में मात्र 179 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। 

इधर आरसीए राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते ए अभय ने 1 विकेट, खिलेश सोनकर ने 1 विकेट, यबेश अमोली ने 3 विकेट,  ऑफ  स्पिनर राष्ट्रपाल रामटेके ने 5 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते संयम भानडेकर और शशि ने ओपनिंग जोड़ी ने आरसीए का पहला विकेट 06 के योग पर गिरा। संयम भाडनेकर, प्रतीक गंधर्व के गेंदों पर अपना कैच वैभव के हाथों में थमा बैठे। शशि कुमार 20 रन, यबेश अमोली 20 रन, चंदन सिंक 12 चौकों की मदद से अद्र्धशतक 67 बनाकर अपनी टीम की जीत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नाबाद रहे। 

भिलाई की ओर से गेंदबाजी करते प्रतीक ने 1 विकेट, 1 विकेट अभिलाष साहू, 2 विकेट  विष्णु गुप्ता और 2 विकेट दिव्यांशु ने लिया। आरसीए की टीम ने 6 विकेट खोकर 180 रन का लक्ष्य को हासिल किया। एकेडमी परिवार की ओर से अनन्य देवांगन, भोला पाठक, संतोष करांडे, ओमकार साहू, जिला क्रिकेट संघ की ओर से अध्यक्ष सुशील कोठारी, सचिव योगेश बागड़े ने शुभकामनाएं दी।

 उक्त जानकारी आरसीए के प्रमुख कोच संदीप शुक्ले व जोई थॉमस ने दी।


अन्य पोस्ट