राजनांदगांव

राजनांदगांव, 1 अप्रैल। भाजपा उत्तर मंडल के प्रभारी रवि सिन्हा ने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार विश्व पटल पर अपना नाम स्वर्ण अक्षरों पर लिखने को तैयार है। वहीं कांग्रेस पार्टी केवल मोदी विरोध के कारण विदेशों में देश की छवि धूमिल करने की तैयारी में लगे हुए हैं, पाकिस्तान और दूसरे देशों पर जाकर भारत की निंदा करते हैं, वह यह न भूले कि यह देश उनका भी है और देश की छवि को खराब करने की कोशिश न करें।
श्री सिन्हा ने कहा कि अनावश्यक बयानबाजी के कारण संसद की सदस्यता खो चुके राहुल गांधी विदेशों में जाकर पूर्व में भी अनाप-शनाप बयानबाजी कर देश की छवि धूमिल कर चुके हैं। भारत के व्यक्तिगत विषयों पर जर्मनी के संज्ञान लेने पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा जाहिर की गई खुशी इस बात को प्रमाणित करती है कि विदेशी ताकतों को हमारे आंतरिक मामलों में दखल देने कांग्रेस आमंत्रित करने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन इनका यह कुत्सित प्रयास मोदी राज में संभव ही नहीं हो सकता, उन्हें यह जान लेना चाहिए कि देश में एक राष्ट्रवादी सरकार बैठी हुई है और उनके रहते कोई भी विदेशी षड्यंत्रकारी भारत के विषय में दखल देने की हिम्मत नहीं कर सकता और उन्हें बर्दाश्त भी नहीं किया जाएगा।