राजनांदगांव

खोभा में सामूहिक विवाह, 7 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, विधायक ने दिया आशीर्वाद
01-Apr-2023 10:18 PM
खोभा में सामूहिक विवाह, 7 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, विधायक ने दिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल।
छुरिया क्षेत्र के ग्राम खोभा में कंवर समाज का आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 7 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। 

इन जोड़ों को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी गई। कार्यक्रम में विधायक छन्नी साहू ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देते वैवाहिक जीवन में उन्हें एक-दूसरे को समान सम्मान देने और सुख-दुख साझा करने की सलाह दी। 

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि कंवर समाज की यह पहल प्रशंसनीय है। हर समाज और वर्ग में सामूहिक विवाह के आयोजनों की दरकार है। इससे दुल्हा-दुल्हन के परिजनों पर पडऩे वाला आर्थिक बोझ हल्का होता है। बगैर किसी खर्च के मांगलिक कार्य पूरे होते हैं और परिवारों में खुशियां आती है।

उन्होंने कहा कि दिखावे के फेर में न फंसकर सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंध जाना भी समाज को बड़ा संदेश देता है। इससे आपको अपनी जिम्मेदारियों और लोगों की आपसे अपेक्षाओं का भी आभास होता है। यह रीत चलती रहनी चाहिए। उन्होंने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें वैवाहिक जीवन के आरंभ पर शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में वीरेंद्र साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन, जनपद सदस्य कन्हैया कोले, पेंड्रीडीह सरपंच कमलेश यादव, खोभ सरपंच ईमेश कुमार चंद्रवंशी, देवदास साहू, बनवालीराम साहू, धन्नलाल चंद्रवंशी, प्रीतमलाल साहू, प्रेमलाल साहू, गनीराम कुंजाम, सुरेश कुमार उईके सहित अन्य सामाजिकजन मौजूद थे।


अन्य पोस्ट