राजनांदगांव

पंडाल में कराया यज्ञ अनुष्ठान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 1 अप्रैल। ब्लॉक के 69 ग्राम पंचायत के सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर प्रांतव्यापी आह्वान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। छग पंचायत सचिव संघ दो वर्ष की परीविक्षा अवधि पूर्ण करने वाले सभी सचिवों के शासकीयकरण की मांग कर रहे हैं। पखवाड़ेभर से आंदोलनरत सचिवों ने अपनी मांग की पूर्ति एवं शासन-प्रशासन की सदबुद्धि के लिए आंदोलन स्थल में सदबुद्धि यज्ञ किया।
विकासखंंड के सभी पंचायत सचिव 16 मार्च से एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर हैं। पखवाड़ेभर से आंदोलनरत ब्लॉक के सभी 69 ग्राम पंचायत सचिव जनपद पंचायत कार्यालय परिसर के सामने शासन-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रांतीय आह्वान पर हड़ताल में बैठे पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार उईके, जुगलकिशोर सिन्हा, कोमल कश्यप, हेमराज सार्वा, दिलीप यादव, रमेश सोरी, महेश मारकंडे, चिरंजीव यादव, कल्पना सुखदेवे, ममता गायकवाड़, सरस्वती सहारे, दिनेश्वरी ठाकुर, रेखा वारके, दुर्गा नंदेश्वर ने बताया कि पंचायत सचिव पिछले 27 वर्ष से शासकीयकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगे न तो पिछली सरकार ने पूर्ण की ओर न ही प्रदेश के कांग्रेस सरकार ने पूरा किया। शासकीयकरण नहीं होने से नाराज पंचायत सचिवों ने कहा कि इस बार वे किसी आश्वासन में अपना आंदोलन खत्म करने वाले नहीं है, बल्कि वे इस बार शासन से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। पंचायत सचिवों ने कहा कि शासकीयकरण की मांग उनका अधिकार है।
पंडाल पर किया यज्ञ अनुष्ठान
पंचायत सचिवों ने बुधवार को नवरात्रि के अष्ठमी पर्व के दिन सरकार को सदबुद्धि प्रदान करने के लिए आंदोलनस्थल में यज्ञ अनुष्ठान किया। सचिवों ने विधि-विधान से पंडाल स्थल में यज्ञ अनुश्ठान करते मातारानी से सरकार को सदबुद्धि देने तथा अपनी मांगो की पूर्ति के लिए मातारानी से प्रार्थना की।
रोजगार सहायक देख रहे काम
पंचायत निरीक्षक मिलाप कस्तुरे ने कहा कि पंचायत सचिवों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। हड़ताल अवधि में रोजगार सहायक पंचायतों का काम देख रहे हैं, लेकिन अभी कहीं पर भी कार्यवाहक सचिवों की नियुक्ति नहीं की गई है।