राजनांदगांव

एक की मौत, एक घायल, वाहन क्षतिग्रस्त
राजनांदगांव, 1 अप्रैल। परीक्षा देने कॉलेज जा रही छात्रा के वाहन को एक ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में कॉलेज छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में पीछे बैठी छात्रा की बहन को भी चोंट आई है। घटना से दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धानापायली निवासी करिश्मा कुंजाम शुक्रवार सुबह लगभग 4.30 बजे स्कूटी से बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा देने के लिए कमला कॉलेज राजनांदगांव जाने के लिए निकली। स्कूटी पर उसके पीछे उसकी बड़ी बहन कलेश्वरी कुंजाम भी बैठी थी। बताया जाता है कि सुबह जैसे ही वे आमगांव मेन रोड पर पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते उनकी स्कूटी को चपेटे में ले लिया।
हादसे में स्कूटी चला रही करिश्मा ट्रक के पहिये के नीचे आ गई। जिससे उसका सिर बुरी तरह से कुचला गया। इस हादसे में करिश्मा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में घायल युवती कलेश्वरी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया गया। घायल युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।