राजनांदगांव

ट्रॉली से बाईक टकराया, दो मौतें, एक जख्मी
29-Mar-2023 1:38 PM
ट्रॉली से बाईक टकराया, दो मौतें, एक जख्मी

सडक़ में अंधेरे में खड़ी थी ट्रॉली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च।
सडक़ में खड़े ट्रेक्टर की ट्रॉली से एक बाईक चालक टकरा गया। इस घटना में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई। वहीं एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उक्त घटना सोमवार देर शाम को बोरतलाव इलाके की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छिंदीजोब निवासी भूपेन्द्र निषाद (22 वर्ष) अपनी बहन माधुरी निषाद (20 वर्ष) और मौसेरी बहन हिरोंदा निषाद (20 वर्ष) के साथ ग्राम बागरेकसा गया हुआ था। देर शाम को सभी बाईक में सवार होकर छिंदीजोब लौट रहे थे, तभी गांव से पहले एक ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गए।  बताया गया कि ट्रॉली सडक़ पर अंधेरे में खड़ी थी और किसी तरह के संकेतक नहीं होने से भूपेन्द्र को ट्रॉली नहीं दिखी और बाईक ट्रॉली में जा भिड़ी। हादसे में तीनों को गंभीर रूप से चोंट आई थी, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान भूपेन्द्र निषाद और हिरोंदा निषाद ने दम तोड़ दिया। वहीं माधुरी की स्थिति गंभीर होने पर उसे मेडिकल   कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना से भाई-बहन की मौत से गांव में मातम छा गया है।


अन्य पोस्ट