राजनांदगांव

कौरिनभाठा में टुकड़ों में प्लाट बेचने पर निगम ने कसा शिकंजा
04-Feb-2023 12:44 PM
कौरिनभाठा में टुकड़ों में प्लाट बेचने पर निगम ने कसा शिकंजा

भाजपा नेता से जुड़े तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी।
शहर के कौरिनभाठा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की है। कौरिनभाठा के रिद्धी-सिद्धी कालोनी के पास निगम को चकमा देकर टुकड़ों में प्लाट बेचने का कारोबार चल रहा था। नगर निगम के अफसरों ने शिकायत के बाद प्लाट में बोर्ड लगाकर जमीन बेचने के व्यवसाय पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि भाजपा से जुड़े एक नेता ने पूरे मामले में खेल किया है। उसकी शिकायत नगर निगम तक पहुंची। इस मामले को काफी दिनों से दबाया भी जा रहा था। प्लाटिंग को लेकर नगर निगम ने मौके पर जाकर कार्रवाई कर एक तरह से भाजपा नेता पर नकेल कसा है।

बताया गया है कि यहां तकरीबन एक एकड़ जमीन पर प्लाटिंग करने की तैयारी थी। यहां नाली निर्माण भी कर दिया गया था। इसकी भनक निगम अफसरों को लगी और मौके पर पहुंचकर यहां कार्रवाई की गई। इसकी पूरी जानकारी आने वाले दिनों में निगम की टीम लेगी, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। इसके पहले नगर निगम ने जीई रोड़, रेवाडीह, पेंड्री, चिखली, दीनदयाल कॉलोनी और कौरिनभाठा में कार्रवाई की  थी। यहां भी जमीन को टुकड़ों में विक्रय किया जा रहा था। इसमें नियमों को ताक में रखकर पंजीयन कराने की प्लानिंग की गई थी, लेकिन इससे पहले ही निगम अमले ने मौके पर पहुंचकर बनाई गई नालियों और सडक़ों पर बुलडोजर चलाया था। इसके साथ ही बिक्री पर भी बैन लगा दिया गया था।

बताया जा रहा है कि अवैध प्लाटिंग का पूरा मामला  भाजपा नेता से जुड़ा हुआ है, इसलिए भी मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। हालांकि यहां प्लाटिंग नहीं होने की बात कही जा रही है, लेकिन मौके को देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि यहां अवैध प्लाटिंग ही की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट