राजनांदगांव
संपूर्ण और समावेशी बजट -खूबचंद पारख
03-Feb-2023 3:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 3 फरवरी। भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने आम बजट को भारत की मजबूती का बजट निरूपित करते हुए कहा कि देश की वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने देश का वर्ष 2023-24 का बजट संसद में प्रस्तुत किया। श्री पारख ने कहा कि इस बजट में देश के सभी तबकों किसान, महिलाएं, व्यापारी, नौकरीपेशा वर्ग हो या समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को इस बजट में विकास की राह में आगे बढऩे के लिए प्रावधान किया गया है और उन्हें देश की मुख्यधारा से जुडऩे का अवसर प्रदान किया गया है। पारख ने कहा कि वित्तमंत्री ने देश के सबसे बड़े वर्ग, मध्यम वर्ग को अभूतपूर्व राहत दी है। अब 7 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे