राजनांदगांव

गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ नहीं होना चाहिए खिलवाड़-गीता , अधिकारियों को लगाई फटकार
03-Feb-2023 3:11 PM
गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ नहीं होना चाहिए खिलवाड़-गीता , अधिकारियों को लगाई फटकार

राजनांदगांव, 3 फरवरी।  मोहला जनपद पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत की साधारण सभा की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, गौण खनिज रॉयल्टी मद के अंतर्गत जनपद क्षेत्र खैरागढ़ ग्राम पंचायत बल्देवपुर, साल्हेभर्री एवं कलकसा में स्वीकृत राशि के निर्धारण पर जानकारी एवं चर्चा हुई। मत्स्य विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने महिला बाल विकास के अधिकारी को जमकर फटकार लगाते कहा कि छत्तीसगढ़ में कुपोषण से मुक्ति दिलाने वाली योजना पर गंभीर रहे। गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन कब से बंद है, बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हम सबकी महती जिम्मेदारी है। 
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए, स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहे और छत्तीसगढ़ में कुपोषण का नामोनिशान नहीं रहना चाहिए। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सीईओ, जनपद सीईओ, जिला पंचायत सदस्यगण सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट