राजनांदगांव

गृह निर्माण मंडल द्वारा ब्याज पर दिया जा रहा छूट
03-Feb-2023 3:07 PM
 गृह निर्माण मंडल द्वारा ब्याज पर दिया जा रहा छूट

राजनांदगांव, 3 फरवरी। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा अटल आवास योजनांतर्गत निर्मित व आबंटित भवनों के हितग्राहियों से बकाया राशि पर आबंटित विलंबित अवधि के ब्याज की राशि में संपूर्ण छूट प्रदान की गई है। इसी तरह स्ववित्तीय योजनांतर्गत (केवल निर्मित भवनों के लिए) एकमुश्त, ऑफर, भाड़ाक्रय, आधार पर आबंटित भवनों के हितग्राहियों को भवनों के बकाया राशि पर भारित विलंबित अवधि के ब्याज राशि में संपूर्ण बकाया राशि एकमुश्त जमा करने पर ब्याज राशि में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल प्रेक्षक राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।

लिखित चयन परीक्षा 12 मार्च को 
राजनांदगांव, 3 फरवरी। पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में आदिम जाति अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए लिखित चयन परीक्षा 12 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा केन्द्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री राजनांदगांव में किया जाएगा। 

प्रवेश के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं आदिवासी विकास विभाग कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर अपने अध्ययनरत विद्यालय में 10 फरवरी 2023 तक जमा कर सकते हैं। 

 


अन्य पोस्ट