राजनांदगांव

महिला की हुई थी हत्या, जांच में जुटी पुलिस
22-Jan-2023 12:44 PM
महिला की हुई थी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। केसीजी जिले के बिल्हारी गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत हत्या निकली। पीएम रिपोर्ट में महिला की हत्या की पुष्टि हुई है। तत्पश्चात पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस परिजनों और कुछ संदेहियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बिल्हारी गांव में रहने वाली 38 वर्षीय सरस्वती सिन्हा 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, लेकिन कुछ देर बाद उसे गांव के ही एक टंकी में घायल हालत में देखा गया। महिला के पैर भी टूट चुके थे और सिर में गंभीर चोंट थी। महिला को परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने गंभीरता के साथ जांच शुरू की थी। शुरूआती दौर में मामले को हादसा समझा जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ है। इसके बाद ठेलकाडीह पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।


अन्य पोस्ट