राजनांदगांव

राजनांदगांव, 21 जनवरी। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने शहर के ठेका वार्ड, वार्ड नं. 35 व वार्ड नं. 39 में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर संतोषप्रद सफाई नहीं होने एवं लोगों द्वारा सफाई की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते सफाई ठेकेदार अध्यक्ष तुलसीपुर परिणिती महिला स्व सहायता समूह तथा अध्यक्ष भाग्य लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह को अनुबंध शर्तों के अनुरूप कार्य न करने तथा संबंधित वार्ड की सफाई में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया है। साथ ही वार्ड नं. 31 व 36 के वार्ड प्रभारी को भी अपने कार्य में लापरवाही पर कारण बताओ सूचना जारी किया है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि ठेका वार्ड, वार्ड नं. 35 व 39 मेें सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में सफाई कार्य संतोषप्रद नहीं पाया गया तथा नालियों एवं सडक़ों में सफाई नहीं पायी गई एवं रास्ते से कचरा भी नहीं उठाया गया। ठीक से सफाई नहीं होने की वार्डवासियों में भी असंतोष व्याप्त था, जो कि निविदा शत के नियम के विपरीत है। लचर सफाई व्यवस्था पर सफाई ठेेकेदार अध्यक्ष तुलसीपुर परिणिती महिला स्व. सहायता समूह तथा अध्यक्ष भाग्य लक्ष्मी महिला स्व. सहायता समूह को नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि आपके वार्ड की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाया गया है। आपका उक्त कृत्य सफाई निविदा के नियम शर्तों का उल्लंघन एवं लापरवाही का घोतक है। आपके इस प्रकार के कृत्य से स्वच्छता सर्वेक्षण में भी गलत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उक्त लापरवाही के लिए आपके चलित देयक से 10 प्रतिशत राशि कटौती की जाएगी। अतएव सफाई व्यवस्था दो दिन में दुरूस्त कर लिखित में सूचित करें अन्यथा ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने वार्ड नं. 31 के सफाई दरोगा व वार्ड नं. 36 के वार्ड प्रभारी को भी सफाई में लापरवाही में नोटिस जारी किया है कि निरीक्षण के दौरान आपके प्रभारित वार्ड में सफाई का अभाव था तथा नाली से कचरा निकालना भी नहीं पाया गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि आप अपने अधिनस्थ वार्डों का पर्यवेक्षण नहीं कर रहे है। उपरोक्त लापरवाही के लिए क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाए। इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें।