राजनांदगांव
अज्ञात शव को दी सद्गति
15-Jan-2023 4:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 15 जनवरी। नगर की सेवाभावी संस्था संस्कार श्रद्धांजलि ने विगत दिवस दो अज्ञात व एक निराश्रित शव को सद्गति दी।
संस्कार श्रद्धांजलि के अध्यक्ष सतीश भट्टड़ ने बताया कि कानपुर निवासी राजकुमार जैन आ कन्हैया लाल जैन विगत दस वर्षों से राजनांदगांव जिले में पान मसाला का व्यवसाय चंद्रा लॉज में करते आ रहे थे।7जनवरी को तबीयत बिगडऩे पर मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार में कोई न होने की स्थिति में संस्था द्वारा अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज से दाह संस्कार कर किया गया।
इस दौरान योगेश महोबिया, धनुष पंजवानी, दौलतराम साहू एवम कुलेश्वर साहू उपस्थित थे। संस्था ने इससे पूर्व गातापार थाना के अंतर्गत दो अज्ञात शवों को सद्गति दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे