राजनांदगांव

सांसद संतोष को कबीर सत्संग सम्मेलन में आने का दिया आमंत्रण
15-Jan-2023 3:47 PM
सांसद संतोष  को कबीर सत्संग सम्मेलन  में आने का दिया आमंत्रण

राजनांदगांव, 15 जनवरी। राजनांदगांव के सांसद कार्यालय में शुक्रवार को सांसद संतोष पाण्डेय को कबीर सत्संग सम्मेलन में आने का आमंत्रण पत्र दिया। समाज  सेविका छबिबाई  साहू इस अवसर पर भाजपा के पिछला वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा व मानकी बाई साहू ;पंचद्ध उपस्थित थे । यह जानकारी जय किसान स्व सहायता समूह के अध्यक्ष  मानिक लाल साहू ने दी।

 


अन्य पोस्ट