राजनांदगांव

आयोजनों से बच्चों में छिपी खेल प्रतिभा आती है सामने- चंदू
14-Jan-2023 3:37 PM
आयोजनों से बच्चों में छिपी खेल प्रतिभा आती है सामने- चंदू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोटिया के आश्रित ग्राम टेकेहररा एवं कुहीकला में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता व विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू शामिल हुए। उन्होंने खेल ध्वजारोहण कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।  कार्यक्रम में श्री साहू ने संकुल स्तरीय खेलकूद खो-खो, बोरा दौड़, कबड्डी, आलू दौड़ सहित अन्य खेलों को देखा।

इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि  इस उम्र में बच्चों को जिस तरह ढाला जाएगा, उनका भविष्य उसी तरह का होगा।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में छिपी खेल प्रतिभा सामने आती है और वो सार्वजनिक रूप से खेलकूद के मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने से हिचकते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआत से इस तरह के आयोजनों में प्रतिभागी बनने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है। उन्होंने  कहा कि वो भी इस तरह के खेलों में हमेशा आगे बढक़र हिस्सा लेते थे और आज भी जब कभी अवसर मिलता है तो वो क्रिकेट कबड्डी या अन्य खेलों का हिस्सा जरूर बनते हैं।

कार्यक्रम में रितेश जैन, प्रकाश शर्मा, जयपाल यादव, भीखम देवांगन, कविता मण्डावी, लक्ष्मी सोनी,  दुलार सिंह मंडावी,  गंैदलाल मंडावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट