राजनांदगांव

बम्हनी चारभाठा में नए केव्ही उपकेंद्र का निरीक्षण
23-Nov-2022 3:20 PM
बम्हनी चारभाठा में नए केव्ही उपकेंद्र का निरीक्षण

राजनांदगांव, 23 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने ग्राम बम्हनी चारभांटा में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत निर्माणधीन नए 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस उपकेन्द्र की प्रगति की जानकारी लेकर स्थापित किए जा रहे विद्युत उपकरणों एवं उपकेन्द्र से निकलने वाले फीडरों का अवलोकन किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे, कार्यपालन अभियंता एसके चंद्राकर एवं एडी टंडन उपस्थित हुए।

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 2 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत वाले इस उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए  का नया पॉवर ट्रांसफार्मर, 10 किमी 33 केव्ही एवं 4.50 किमी 11 केव्ही की नई लाइन सृजित की जा रही है। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम बम्हनी चारभांटा में निर्मित होने वाले इस उपकेन्द्र के माध्यम से इस क्षेत्र 38 ग्रामों के लगभग 6826 उपभोक्ताओं को उच्च गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिलेगी।


अन्य पोस्ट