राजनांदगांव

छग स्टेट क्रिकेट में नांदगांव के सदस्यों को मिली प्रमुख जवाबदारी
21-Nov-2022 4:44 PM
छग स्टेट क्रिकेट में नांदगांव के सदस्यों को मिली प्रमुख जवाबदारी

घनश्याम, अजय, भरत व योगेश स्टेट कमेटी में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के गत् दिनों रायपुर में 3 वर्षीय कार्यकाल के लिए चुनाव संपन्न हुआ। राज्य में क्रिकेट का संचालन करने वाली इस संस्था के संचालन के लिए एपेक्स काउंसलिंग कमेटी में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष घनश्याम लाल एवं अजय पांडे चयनित हुए हैं। रायपुर से जुबिन शाह एवं बिलासपुर के मुकुल तिवारी क्रमश: अध्यक्ष एवं सचिव चुने गए हैं।

स्टेट क्रिकेट संघ में संचालन के लिए टूर्नामेंट कमेटी में भी योगेश बागड़ी एवं भरत काथरानी चयनित हुए हैं। जबकि दूर एवं फिक्सचर कमेटी में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दिनेश जैन नियुक्त किए गए हैं। विभिन्न आयु वर्गों के सलेक्शन कमेटी में सीएम मोरवी एवं विकास अग्रवाल को लिया गया है। वहीं अंपायर कमेटी में नवीन श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गयी है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कोठारी एवं पदाधिकारियों व सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित कर जिले में क्रिकेट को और बढ़ावा मिले ऐसी उम्मीद जाहिर की है। उक्त जानकारी एसोसिएशन के पीआरओ लक्ष्मण लोहिया ने दी है।


अन्य पोस्ट