राजनांदगांव

कोकपुर में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह 14 से
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर। ग्राम कोकपुर डोंगरगाव में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह 14 नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा। कथावाचक परम पूज्य रमेश भाई जी ओझा के कृपापात्र संत श्री जनार्दनजी द्विवेदी पोरबंदर गुजरात हैं।
राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल होकर कथा का रसपान किया और संतश्री जनार्दन द्विवेदी से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री द्विवेदी ने अध्यक्ष गीता घासी साहू को गमछा भेंटकर सम्मानित किया। श्रीमती साहू ने कहा कि कथा श्रवण कर अपने जीवन में उतारे। ईश्वर ने हमें अच्छे कर्म के लिए जन्म दिया है। श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथावाचक संतश्री जनार्दन द्विवेदी ने कथा प्रसंग में कहा कि मेरे सुख में ही तुम्हारा सुख है, इसलिए प्रेम, परिवार और परमात्मा कोई अलग नहीं है। ये सब एक है। प्रेम रूपी नीव, परिवार रूपी दीवार और छत रूपी परमात्मा सब एक है। श्री द्विवेदी ने और उनकी संत मंडली द्वारा आरती में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू शामिल हुई। साथ ही आयोजकगण श्रीमती दीपा-ललित श्रीवास्तव, श्रीमती एवं कबीर श्रीवास्तव एवं समस्त श्री वास्तव परिवार समेत अमन साहू, कृष्णाराम साहू, घासीराम साहू, रामलाल गजेन्द्र, ठाकुर राम साहू, संतोष सिन्हा, दौवाराम, कृपाराम साहू, नेमीचंद सिन्हा, देवाराम साहू, रोहित साहू, कमल साहू, मोहन साहू, सुंदर लाल साहू, भोजूराम साहू, शामिल हुए।